स्टेट हाइवे पर तेज रफ्तार का कहर,टहलने निकले मां-बेटे को ट्रक ने मारी टक्कर हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा


सोनभद्र। स्टेट हाइवे 5 दुद्धी लुम्बनी मार्ग पर दिख तेज रफ्तार का  कहर

सुबह टहलने निकले मां बेटे की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत।

घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम।

सड़क किनारे चल रहे मां – बेटे को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर।

जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के कुछ मिनट बाद ही मां व बेटे की हुई मौत।

ममता पुत्र रमाकान्त निषाद(35 वर्ष) और सचिन पुत्र रमाकान्त निषाद (13 वर्ष) की हुई मौत

करमा थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव के समीप की घटना।

Leave a Comment

960
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?