विजयगढ़ दुर्ग में धार्मिक मेले का भव्य समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा / गौरव पाण्डेय

रामगढ़ (सोनभद्र) । विजयगढ़ दुर्ग में आयोजित दो दिवसीय धार्मिक मेले का रविवार को भव्य समापन हो गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान की भक्ति में डूब गए।
मेले के दौरान अखण्ड हरिकीर्तन का समापन, हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, भगवाध्वज पूजन और धर्म सभा का आयोजन किया गया। संत सम्मेलन में विभिन्न संतों ने अपने विचार व्यक्त किए और श्रद्धालुओं को धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के बारे में बताया।
श्री रामसरोवर में गणेश आरती और हवन का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और आयोजन की सराहना की।
विन्ध्य क्षेत्र कल्याण (संरक्षण) समिति के आयोजक मंडल के अध्यक्ष रवि चोबे ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, संतों और अतिथियों का धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी उपस्थिति और सहयोग से ही यह आयोजन सफल हो सका। आगे भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे ताकि लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ा जा सके।
विजयगढ़ दुर्ग में आयोजित इस धार्मिक मेले में लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक किया जा सकता है।इस दौरान- स्वामी ध्यानानन्द (महन्त,- बाबा शरणानन्द (पुजारी- पं. चंदन ओझा (पुरो.),- अखिलेश सिंह, दीपक सिंह और अशोक गोस्वामी (सहसंयोजक)- महा मण्डलेश्वर संतगण गुप्त काशी,- श्री प्रवीण सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगवा, रवि चोबे (मेला संयोजक,- वैद्य श्रवण कुमार (कोषाध्यक्ष / क्षेत्रीय अध्यक्ष),- मनीष सिंह (कार्यवाहक अध्यक्ष),- पं. कैलाश देव पाण्डेय (कार्यकारी अध्यक्ष)- संरक्षक मंडल

Leave a Comment

908
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?