



अमित मिश्रा
O – जनसमस्याओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन, अधिकारियों ने दिया समाधान का भरोसा
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोन ब्लॉक में आम जनता की मूलभूत समस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने खंड विकास अधिकारी से मुलाकात की। गर्मियों के मौसम में पीने के पानी की किल्लत, पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से उठाए गए।
खंड विकास अधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि पानी की आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की पात्रता की जांच पारदर्शी प्रक्रिया से की जा रही है, ताकि वास्तविक जरूरतमंदों को ही लाभ मिल सके।
इस मौके पर अपना दल (एस) युवा मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु ने कहा कि “सरकारी योजनाएं तभी सफल होंगी जब उनका लाभ सही व्यक्ति तक पहुंचे। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए।”
बैठक में अपना दल (एस) के कई वरिष्ठ नेता शामिल रहे, जिनमें प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक मंच) महताब आलम, जिला उपाध्यक्ष शिब्बु शेख, जिला सचिव संतोष कनौजिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महेश अग्रहरी, और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष (ओबरा) विकास कुमार गौड़ प्रमुख थे।