गरीबों में कंबल, खाद्य सामाग्री व कपड़े बाँटे गए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

अबाडी ग्राम में गरीबों को 100 कंबल, खाद्य सामाग्री और कपड़े वितरित

सोनभद्र। ग्रीन गर्ल्स टीम अपने नित्य नए सामाजिक कार्यों में सहयोग समाज के लिए उत्तम से उत्तम कार्य करने हेतु प्रयासरत है, इसी परिप्रेक्ष में सोमवार को अबाडी ग्राम में गरीबों को 100 कंबल, खाद्य सामाग्री और कपड़े वितरित किए। गाँव में अत्याधिक गरीबी और जरूरतमंदों की संख्या बहुत ज्यादा है, इसके मद्देनजर टीम की लीडर वीणा सिंह व अनीता गुप्ता ने गाँव में शीघ्र ही एक और बार वितरण कार्यक्रम करने मनसा व्यक्त किया। तभी इतने बड़े गरीबी के क्षेत्र में सागर में बूंद भर सहयोग हो पाएगा। कार्यक्रम में सभी सहयोगी सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी जिसमें डॉ वीणा सिंह अनीता गुप्ता, डॉ मीनाक्षी सिंह, डॉ0 नम्रता सिंह ,ममता गुप्ता, तरु भंडारी, डॉ जय लक्ष्मी, डॉ दीपिका, बीना गुप्ता,अनामिका सिंह, निधि गुप्ता, वंदना, अर्चना, सिम्मी, रोजी, संगीता आदि बहनें सम्मलित रहीं l

Leave a Comment

430
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।