संवाददाता लकी केशरी
चंदौली। जिले की नौगढ़ तहसील के अमृतपुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ ऐसी शिकायत दर्ज कराई है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया।
महिला ने बताया कि उसका पति 18 दिसंबर की रात शराब के नशे में घर आया और उसने मानवता की सारी हदें पार कर दीं। पहले उसने लात घूसों से बेरहमी से पिटाई की और फिर हैवानियत की हदें पार करते हुए प्राइवेट पार्ट को क्षत विक्षत कर दिया।
महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है, लेकिन इस बार उसने सारी सीमाएं तोड़ दी। थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा, मामले की जांच की जा रही है, और दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।