पतंजलि परिवार ने सोबाए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का नियमित योग कक्षा में किया भव्य स्वागत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में पतंजलि योग परिवार द्वारा सोनभद्र बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा का आज सोनभद्र बार सभागार की नियमित योग कक्षा में जोरदार स्वागत समिति के लोगो ने किया।


सोनभद्र बार सभागार की नियमित योग कक्षा में आज प्रातः कालीन योग के पश्चात पतंजलि योग परिवार के कुशल मार्गदर्शक रमेश राम पाठक के अध्यक्षता व प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन तथा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी व भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे के नेतृत्व में पतंजलि योग परिवार के सदस्य नियमित योग साधक व नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा का अंगवस्त्र ,माल्यार्पण,योग संदेश व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया गया।

वही सोनभद्र बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं खुद एक नियमित योग साधक हूं और योग के लिए जितना संभव हो सकेगा हर संभव मदद करेंगे।


इस दौरान नियमित योग साधक व वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह , किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, नगर संयोजक दिनेश लाल श्रीवास्तव, नगर महामंत्री अजय कुमार पांडेय,वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव,अधिवक्ता/योग साधक संजय कुमार श्रीवास्तव, रूप नारायण सिंह ,राजू प्रसाद सोनी, नगर संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ चौबे,तेज नारायण मिश्रा, अनुराग चौबे समेत तमाम योग साधक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।