नौगढ़ में 22 दिसंबर को बड़ी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार मिलेंगे।
संवाददाता लकी केशरी
नौगढ़ (चंदौली)। जिले के तहसील नौगढ़ में 22 दिसंबर को एक बड़ी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता पंचायत मझगाई के आर्मी बजरंगी ग्राउंड, सरहसताल में आयोजित की जाएगी।
प्रमुख आयोजन और पुरस्कार
- 5 किमी दौड़ (बालक वर्ग): प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को साइकिल प्रदान की जाएगी।
- 3 किमी दौड़ (बालिका वर्ग): प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को साइकिल दी जाएगी।
- 1600 मीटर दौड़ (बालक और बालिका वर्ग)
- प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को ब्रांडेड खेलो इंडिया ट्रैकसूट मिलेगा।
- अन्य स्पर्धाएं: 800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल (बालक और बालिका वर्ग)
सभी प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। लंच की व्यवस्था आयोजक मंडल की ओर से की गई है। यह प्रतियोगिता ओपन स्तर की है, यानी किसी भी जिले के प्रतिभागी इसमें भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा, जिसकी शुरुआत 5 किमी दौड़ से की जाएगी।