भाकपा ने काकोरी नायकों को सांझी शहादत सांझी विरासत के रूप में मनाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम
क्रांतिकारियों की साझी शहादत साझी विरासत को बचाएं रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा; आर के शर्मा

सलखन(सोनभद्र)। काकोरी काण्ड के नायकों के शहीदी दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने जिला क्षेत्रीय कार्यालय पटवध पर इंकलाबी नारों के साथ सांझी शहादत और सांझी विरासत के रूप में मनाया गया और गोष्ठी आयोजित किया गया,उपस्थिति लोगों ने अमर शहीदों को नमन और श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव आरके शर्मा ने कहा कि आज से 97 वर्ष पहले अंग्रेजी हुकूमत ने हमारे देश के इन चार बीरों रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खां,ठाकुर रोशन सिंह और राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी को सन् 1927 में 17 से 19 दिसम्बर के बीच काकोरी केस में फांसी के तख्ते पर चढ़ा दिया था और इन वीरो ने हंसते हसंते फांसी के फंदे को चूम कर अपनी शहादत दे दी।

उस दौर में इन क्रांतिकारियों ने धर्म और सम्प्रदाय को ताक पर रखकर जिस देश की आजादी में अपना बलिदान दिया। आज़ उसी देश में धर्म और सम्प्रदाय की राजनीति चल रही है जो दूर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान सत्ता पर काबिज लोग इन क्रांतिकारियों की उस सोच उस विचारधारा सांझी शहादत सांझी विरासत को भूलकर देश में धर्म और उन्माद की राजनीति करते हुए इस देश की विरासत को बेचने पर भी अमादा है और सार्वजनिक क्षेत्रों को कार्पोरेट घरानों को सौंपतीं जा रही है। जिसको रोकने के लिए देश के युवाओं को आगे आना होगा और क्रांतिकारियों के विरासत को आगे बढ़ाते हुए देश की विरासत को भी बचाने में काम करना होगा।
इस मौके पर हम इन शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए अपने देश की साझी शहादत और साझी विरासत की रक्षा का संकल्प ले। क्रांतिवीरों को हमारा सलाम।

इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सह सचिव कामरेड देव कुमार विश्वकर्मा, पूर्व जिला सचिव कामरेड राम रक्षा, कामरेड राजेन्द्र प्रसाद, कामरेड प्रेम चंद्र गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता, बाबूलाल, राम सुरत बैगा, राम जी बैगा, बुद्धि राम खरवार, हृदय नारायण गुप्ता, मोहम्मद मुस्तफा, कमला प्रसाद, जगरनाथ व देव शाह आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कामरेड कन्हैया लाल जी ने और संचालन कामरेड अमरनाथ सूर्य जी ने किया।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।