हत्या को हादसा मान पुलिस कर रही लीपापोती।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 प्रधान ने अफसरो समेत राष्ट्रपति, पीएम व सीएम से लगाई न्याय की गुहार।

0-रेलवे ट्रैक के किनारे खून से लथपथ मिला था शव

0 -मृतक के घर मे बंद कमरे मे हुई थी पंचनामे की कार्यवाई

सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया मे चार नवम्बर को खून से लथपत मिले कोटेदार के शव का मामला गहराता जा रहा है। मृतक के भाई खड़िया के प्रधान विजय कुमार गुप्ता ने हत्या को सामान्य हादसा दिखाकर मामले मे लीपापोती करने का आरोप स्थानीय पुलिस पर लगाया है। प्रधान ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी के अलावा राष्ट्रपति, प्रमुख सचिव, मानवाधिकार आयोग गृहमंत्री समेत 20से अधिक जनप्रतिनिधियों व अधिकारियो को पत्र भेजकर मामले की जाँच सीबीआई या एसटीएफ से कराकर न्याय की गुहार लगाई है। प्रधान का कहना है कि कोटेदार रामजतन लहूलुहान अवस्था मे मिले थे। उन्हें एनटीपीसी के संजीवनी अस्पताल ले जाया गया, जहा चिकित्सकों ने जाँच के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक का पंचनामा परिजनों की अनुपस्थिति मे कमरे मे पुलिस ने किया और बाद मे परिवार वालों को बुलाकर हस्ताक्षर करा लिया गया। परिजनों ने हत्या की बात थानाध्यक्ष से कही लेकिन हत्या का मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया। बाद मे अपर पुलिस अधीक्षक के कहने पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। यह भी आरोप लगाया कि थाना प्रभारी स्वयं पोस्टमार्टम कराने गए और पीएम करने वाले चिकित्सक से एकांत मे न जाने क्या बात की। जिससे संदेह गहरा गया है। इससे साफ है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ किया गया है। पुलिस ने दाह संस्कार कराने मे भी न जाने क्यों जल्दबाजी दिखाई और चिता को आग देने का दबाव बनाई। जैसे ही चिता को आग दी गई थाना प्रभारी वहां से निकल गए। यह भी बताया कि मृतक के सामान, चश्मा व मोबाईल की कोई जानकारी पुलिस ने परिवार वालों को नहीं दी। यहाँ तक कि परिवार वालों को मोबाईल जाँच मे मिले साक्ष्य के बारे मे भी कुछ नहीं बताया जा रहा है। इससे साफ है कि पुलिस जाँच मे लीपापोती कर रही है। ऐसी दसा मे मामले की जाँच सीबीआई या एसटीएफ से कराना न्यायसंगत होगा।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।