ग्राम प्रधान नें अपने बलबूते ग्राम पंचायत में विकास को नए आयाम पर पहुंचाया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 सोनभद्र की ग्राम प्रधान हुई राष्ट्रीय कार्यक्रम दिल्ली में शामिल

0 पंचायत को विश्व पटल पर स्थापित करने पर चर्चा।

0 अपने बलबूते ग्राम पंचायत में विकास के नए आयाम को स्थापित किया।


सोनभद्र । जनपद सोनभद्र की ग्राम पंचायत ऊंचडीह की ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय सरपंच संवाद कार्यक्रम में शामिल हुई ग्राम पंचायत के विकास और नवाचार के लिए प्रयासरत ग्राम प्रधान अर्चना त्रिपाठी का नई दिल्ली में दो दिवसीय सरपंच संवाद कार्यक्रम के लिए चयन किया गया था प्रधान अर्चना त्रिपाठी ने बताया कि क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया की ओर से आयोजित नेशनल ट्रेंनिंग एंड नेटवर्किंग प्रोग्राम फॉर वूमेन सरपंच कार्यक्रम में महिला सरपंच मीट का हिस्सा बनी और नई दिल्ली के विश्व युवा केंद्र में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल हुई।

सरपंच संवाद कार्यक्रम में देशभर की 40 उत्कृष्ट महिला सरपंच शामिल हुई जिन्होंने अपने बलबूते विकास के नए आयाम स्थापित किया तथा क्षेत्रीय चुनौतियों का सामना करते हुए पंचायत को विशिष्ट पहचान दिलाई देश की प्रसिद्ध सरपंचों ने ग्राम पंचायत में महिलाओं को मजबूत करने गांव का विकास शहरों की तर्ज पर करने फंडिंग की व्यवस्था तथा ग्राम पंचायत को विश्व पटल पर स्थापित करने के संबंध में नवाचारों के लिए चर्चा की।।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।