स्मार्ट मीटर लगाकर सरकार आदिवासियों का कर रही शोषण,12 सूत्रीय मांग को युवजन सभा का प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

समाजवादी यूजन सभा ने कलेक्ट्रेट पर किया विरोध प्रदर्शन

अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर एडीएम को सौपा पत्र

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में जनहित के गम्भीर मुद्दो को लेकर समाजवाद पार्टी युवजन सभा कार्यकर्ताओं ने आज 12 सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

इस दौरान जिलाध्यक्ष युवजन सभा बबलू धांगर ने बताया कि जनपद में अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसमें राजस्व की भारी क्षति हो रही है,ओवरलोड से जनपद की बनी बनायी सड़के खराब हो रही है।

वही दूसरे तरफ बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाकर जनता से बेतहाशा धन उगाही किया जा रहा है लोग आत्महत्या करने पर उतारू है। नक्सल क्षेत्रों में मोबाइल टॉवर न होने से तमाम सरकारी कार्य बाधित है, जनता काफी परेशान है। वही खनन क्षेत्र में मानक के विपरीत खदान जो पाताल लोक के दर्शन कराती है आयें दिन गरीब आदिवासी, मजदूर खदान में काम करते हुए दब कर व गिर कर मर जा रहे है कभी-कभी संख्या दर्जनें हो जाती है।

जनपद में सत्ता प्राप्त नेताओं की माल वाहन आये दिन बिना परमिट के धड़ल्ले से चल रहे है हर घर जल, नल योजना में लापरवाही के कारण कई गांव तक अभी नहीं पहुँच पाया है। वनाधिकार अधिनियम के तहत आदिवासी, वनवासी आस लगाये बैठे है कि सरकार पुश्तैनी जमीनों का मालिकाना हक देगी।

अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासियों को वनाधिकार अधिनियम के तहत पुश्तैनी जोत-कोड़ पर पट्टा दिया जाय। लग रही अवादा कम्पनी ग्राम चिचलिक, खोडैला, पनौरा में काश्तकारों के जमीनों का उचित मुआवजा दिलाया जाय व मनमानी तरीके से कम्पनी द्वारा काश्तकारों का शोषण बन्द किया जाय।अस्थायी पूल बनाकर नदियों में अवैध खनन किया जा रहा है तुरन्त रोका जाय ।

युवजन सभा की 12 सूत्रीय मांगो पर कार्यवाही न होने की दशा में समाजवादी पार्टी बड़ा जन आंदोलन करने पर विवश होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

इस मौके सईद कुरैशी,कृष्णा शर्मा सहित अन्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?