डीएमएफ की धनराशि से खनन क्षेत्रो का होगा विकास,बैठक में हुई चर्चा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जिला खनिज फाउण्डेशन से जनपद में  सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों के निर्माण, पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित विभिन्न कार्ययोजना में खर्च किया जाएगा।

जिला खनिज फाण्उडेशन न्यास की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में इस बात पर चर्चा हुईं कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास फण्ड में जमा धनराशि का इस्तेमाल खनन क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों के विकास एवं सुख-सुविधा को बेहतर करने के लिए किया जाये, न्यास की कार्यप्रणाली के लिए नीतिगत रूप-रेखा तैयार करना, समय-समय पर उसकी समीक्षा की जाये, खनन कार्यों के साथ ही खनन क्षेत्रों में सम्पर्क मार्ग, सम्पर्क मार्ग का अनुरक्षण आदि का कार्य कराकर गरीबों की सेवा के लिए बेहतर बनाया जाये, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, शिक्षा आदि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए कार्य योजना पर चर्चा की गयी, डीएमएफ से कराये जा रहे कार्यों से सम्बन्धित प्रदर्शन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाये।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास द्वारा कराये जा रहे कार्यों व आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले कार्यों की विषय में बिन्दुवार जानकारी दी और इस दौरान उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला खनिज फाउण्डेशन द्वारा जो निर्माण कार्य कराये जाने हैं, उसका शीघ्र स्टीमेट बनाकर प्रस्ताव प्रस्तुत करें और कार्य प्रारंभ कर, उसे निर्धारित समय के अन्दर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।

बैठक के दौरान जनप्रतिनिधिगणों ने नई सड़कों के निर्माण, भौतिक, संरक्षण, पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल कल्याण, वयोवृद्ध, निःशक्त, पीने हेतु पानी की व्यवस्था, चेकडैम निर्माण व अन्य आवश्यक निर्माण कार्योें, माइनिंग भवन, शक्तिनगर मार्ग पर जाम की समस्या से निजात हेतु, आडोटोरियम के निर्माण के सम्बन्ध में प्रस्ताव पर चर्चा की गयी, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदन प्राप्त हुआ।

बैठक में इस बैठक में राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग, सांसद  छोटेलाल खरवार, विधान परिषद सदस्य श्याम नारायण सिंह, विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्या, विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक दुद्धी विजय सिंह गौंड़, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति व जनजाति आयोग जीत सिंह खरवार, जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, ओम प्रकाश यादव, अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा, ज्येष्ठ खान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह , प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार, बीएसए मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, खनन विभाग के लेखाकार अजय शंकर शर्मा सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।