दुर्घटना से देर भली नारो से गुंजा नगर, निकली यातायात जागरूकता रैली

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में यातायात पुलिस और ओबरा सीओ के नेतृत्व में आज इस्लामिया इंटर कॉलेज व शिक्षा निकेतन के छात्राओं ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकाला गया। 

इस यातायात जागरूकता अभियान को ओबरा क्षेत्र अधिकारी हर्ष देव पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया।  छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में बोर्ड पर यातायात से जुड़े स्लोगनों को लिख आम जनमानस को जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूरी है। यातायात जागरूकता रैली में दुर्घटना से देर भली के नारे से नगर गूंज उठा। यह रैली ओबरा इस्लामिया इंटर कॉलेज से हनुमान मंदिर , सुदामा पाठक , सुमन नगर व आर्य समाज होते हुए इस्लामिया इंटर कॉलेज में समापन हुआ जहां पर सीओ ने बच्चों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई।

इस दौरान ओबरा थाना प्रभारी राजेश सिंह, यातायात प्रभारी , चौकी प्रभारी , छात्र नेता अभिषेक अग्रहरी, समाज सेवी रमेश यादव, गोपाल पटेल, एबीवीपी विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह , साहिल कुमार , आशीष, आनंद कुमार व सिद्धांत पटेल समेत दोनो कालेज के छात्र- छात्रा व अध्यापकगण शामिल रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।