मोदी सरकार की मुश्किलें होंगी डबल : राघवेंद्र नारायण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

प्रियंका गांधी विपक्ष की एक सशक्त नेता के रूप में उभरेंगी।

सोनभद्र। झारखण्ड की जनता ने जो कमाल किया है उसके लिये वहां की जनता जर्नादन को JMM कांग्रेस गठबंधन को पुनः सत्ता में वापस लाने के लिए ऐतिहासिक और प्रचंड बहुमत से जीतने के लिए जो साहसिक कार्य किया है वह अविस्मर्णीय रहेगा।

उक्त बातें एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने कहा। उन्होंने वायनाड में प्रियंका गांधी के ऐतिहासिक और प्रचंड जीत को 9 और 9 निन्यानबे नहीं, बल्की यह 999 की गति देने वाला है। संसद में प्रियंका जी का पहुंचना भारतीय राजनीत के लिए एक अद्भुत घटना है।जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे।

निश्चित रूप से संसद में प्रियंका गांधी विपक्ष की एक सशक्त नेता के रूप में उभर कर सामने आएंगी ।

राघवेंद्र नारायण यह भी कहा कि हम दो और हमारे दो को अब यह जान लेना चाहिए की मां० राहुल गांधी जी के साथ प्रियंका गांधी का संसद में आना इस चौकड़ी के लिए एक और एक 11 से मुकाबला करने जैसा होगा उन्हें इस बात के लिये तैयार रहना चाहिए।

Leave a Comment

451
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।