विकास भवन में लगी आग से हड़कम्प, फायर बिग्रेड आग बुझाने में जुटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अशोक

कौशाम्बी(उत्तर प्रदेश)। जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित विकास भवन में अचानक आग लग गई,विकास भवन में आग लगने और धुवा उठने से पूरे विकास भवन में अफरा तफरी मच गई। लोगो ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी,इस दौरान छतों पर रहे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागते दिखे।

विकास भवन के सेकंड फ्लोर पर अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई,आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप।ले लिए, आग लगने से पूरे विकास भवन में हड़कंप मच गया,लोग जान बचान एके लिए भागने लगे, विकास भवन के बाहर लगी लोगो की भीड़ जमा हो गई, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने में जुट गई वही पुलिस ने सीढ़ी लगाकर सेकेंड फ्लोर पर रहे लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।

Leave a Comment

448
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।