पुलिस की बड़ी सफलता: 126 गोवंश बरामद, पशु तस्कर फरार।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नौगढ़ में पुलिस की बड़ी सफलता: 126 गोवंश बरामद, पशु तस्कर फरार।

संवाददाता लकी केशरी

नौगढ़ थाना की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने शुक्रवार को जमसोती जंगल से 126 गोवंश बरामद किए, जिन्हें वध के लिए बिहार ले जाया जा रहा था। हालांकि, पांच पशु तस्कर जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

नौगढ़ के पुलिस अधिकारी कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोनभद्र से कोईलरवा हनुमान जंगल के रास्ते पशुओं को बिहार ले जाया जा रहा है। इसके लिए पुलिस टीम गठित की गई और जंगल में गश्त के लिए निकल गई।

गश्त के दौरान पुलिस ने पांच पशु तस्करों को गोवंश के साथ पैदल आते हुए देखा। हालांकि, तस्कर जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और पशु तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया है।

थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह ने सभी गोवंश को चंद्रप्रभा चौकी पर ले आया। पुलिस फरार पशु तस्करों की तलाश में जुटी हुई है।

Leave a Comment

451
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।