प्रेमी ने लगाया फांसी प्रेमिका कुंआ में लगाई छलाँग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

विरेन्द्र कुमार

दुद्धी (सोनभद्र) । प्रेमी युगल ने फांसी लगाया तो प्रेमिका ने कुंआ में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में शुक्रवार को एक अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। एक प्रेमी जितेंद्र साहनी 18 पुत्र अनिल निवासी डूमरडीहा ने अपने पाहि के मकान महुअरिया ग्राम पंचायत के पुनर्वास टोला में घर के बडेर लोहे के पाइप से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे देखते ही परिजनों ने सीएचसी दुद्धी लाया जहाँ चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीँ गुलालझारिया गांव निवासी एक नाबालिग प्रतिभा 16 पुत्री दिनेश ने प्रेमी के प्रेम में कुंआ में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने देखते ही प्रतिभा को कुंआ से बाहर निकाल कर सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।
बीते तीन चार माह पहले प्रेमिका के परिजनों ने मृतक युवक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुदकमा पंजीकृत कर जेल भेजवाया था। युवक के विरुद्ध नाबालिग युवती को भगाने को लेकर गांव में चर्चा का विषय बना रहा। उसके बाद केस मुकदमा चल रहा है।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।