वीर लोरिक पत्थर मारकुंडी पर मनाया गया गोवर्धन पूजा उत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी वीर लोरिक पत्थर मारकुंडी पर गोवर्धन पूजा संपन्न हुआ

सोनभद्र। शनिवार को वीर लोरिक पत्थर के गोवर्धन पूजा समिति ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वीर लोरिक पत्थर पर गोवर्धन पूजा आहूत किया गया जिसमें पतिवाह बाबा ने विधि विधान से पूजा किया और खोलते हुए दूध से स्नान कर यह प्रेरणा दी की आज भी आदी शक्ति में शक्ति है। गोवर्धन पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद उत्तर प्रदेश लाल बिहारी यादव एवं सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि आज भी लोग आदि शक्ति में विश्वास करते हैं जिसका जीता जागता हुआ पतिवाह बाबा ने खोलने दूध में स्नान कर साबित कर दिया कि आदी शक्ति में शक्ति है । इसी साथ उन्होंने कहा कि जिस तरह इस पूजा पंडाल में हर समाज के लोग दिखाई दे रहे हैं । इस तरह आगामी विधानसभा चुनाव में आप लोग एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करें जिससे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बन सके और हर वर्ग का विकास कर सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के राम निहोर यादव राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक पूर्व जिला अध्यक्ष अविनाश कुशवाहा रमेश चंद दुबे परमेश्वर दयाल रामचंद्र यादव विजय यादव परमेश्वर यादव चंद्रभूषण यादव कामता यादव कमला यादव लालबरत यादव दयाराम यादव जगनारायण बाबूलाल यादव इंजीनियर कमलेश चौधरी कमलेश नेता यादव वेदमनी शुक्ला राम प्यारे सिंह पटेल डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल अशोक पटेल रमेश सिंह यादव विजय शंकर जायसवाल रामाशंकर यादव मोहम्मद सईद कुरेशी रमेश कुमार वर्मा प्रकाश यादव त्रिपुरारी गौड़ सनी पटेल शिव नारायण चौहान राजेंद्र यादव भोलानाथ निषाद राम सजीवन अहीर रोशन लाल यादव बुद्धि नारायण यादव अजय पाठक देवचरण सिंह यादव हिदायत उल्ला खान जगदीश यादव बबलू धागर फारूक अली कृपा शंकर चौहान अमरजीत यादव अखिलेश यादव संतोष पासवान मुकेश यादव दिनेश यादव राम प्रसाद के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी पूजा समिति के उपस्थित थे ।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।