अमित मिश्रा
पांच सूत्रीय मांग पत्र सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपा
सोनभद्र(उप्र)। माध्यमिक भारतीय रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के द्वारा जनपद के रामलीला मैदान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित पांच सूत्रीय मांग पत्र सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौपा गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संगठन के संस्थापक तैयब अंसारी ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों के साथ सदैव सौतेला व्यवहार कर रही है। उच्च न्यायालय द्वारा बार-बार स्थायी करते हुए न्यूनतम मानदेय देने का केन्द्र व प्रदेश सरकार को निर्देशित किया जा रहा है परन्तु डबल इंजन की सरकार मौन साध रखी है।
श्री अंसारी ने केन्द्र व प्रदेश सरकार से निम्नांकित मांग करते हुए कहा कि उप्र के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोईयों को स्थायी कराते हुए भारत सरकार के श्रम विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम मानदेय दिलाने हेतु शासनादेश जारी किया जाय।
धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से धनशु प्रसाद, लालती, ज्ञानती देवी, फुलवन्ती देवी, कबुतरी देवी, अनिता देवी, सुनिता, कौशिल्या, भगवानदास सहित सैकड़ों रसोईया उपस्थित रहे।