खेत की जोताई करते समय ट्रैक्टर पलटा, चालक की दबकर हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मुकेश पाल

सोनभद्र(उप्र)। जनपद में चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव में खेत की जोताई करते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया,जिससे चालक की दबकर मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज ट्रैक्टर चालक इन्दर पुत्र रमेश धरकार निवासी बैरहवा टोला ग्राम पंचायत सलखन गांव के ही रामचन्द्र का ट्रैक्टर लेकर पटवध मे खेत जोताई करने गया था। खेत की जोताई के दौरान अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे चालक की दबकर मौत हो गयी।

इस घटना के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया है वही घटना कि सूचना पुलिस को दी गयी तो मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।