किसान मेला में श्री अन्न की खेती पर दिया गया जोर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

महोत्सव किसान मेला एवं प्रर्दशनी का हुआ समापन

सोनभद्र। जिला कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन न्यूट्रीसीरियल घटक योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय श्री अन्न (मिलेट्स) महोत्सव किसान मेला एवं प्रर्दशनी राजकीय उद्यान परिसर लोढी में आयोजन किया गया। जिला कृषि अधिकारी डा० हरिकृष्ण मिश्रा द्वारा श्रीअन्न में उपस्थित पोषक तत्वों की प्रचुरता तथा खान पान के बदलाव के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय तथा रसायनों के सन्तुलित प्रयोग, बीज व्यवस्था, सिंचाई की पद्वति आदि पर गहनता से प्रकाश डाला गया, साथ ही श्रीअन्न फसल की खेती स्वास्थ्य लाभ विपणन एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी।


डा०रश्मि सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके द्वारा भोज्य पदार्थो की विविधता का आधुनिक जीवन में आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुये श्रीअन्न में उपस्थित कार्बोहाईड्रेट प्रोटीन, वसा व मिनरल शारीरिक रोग एवं प्रतिरोधक क्षमता पर प्रकाश डाला गया। ऑवला, सहजन आदि के उपयोग को भी कृषकों के मध्य साझा किया गया।

डा० अविनाश, वरिष्ठ वैज्ञानिक के०वी०के० द्वारा मिलेट्स अवयव प्रजाति एवं कीट रोगों को समावेशित करते हुये वैज्ञानिक तकनीकियों की जानकारी प्रदान की गयी। डा० सुधीर कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए द्वारा विभिन्न रबी फसलों में लगने वाले कीट एवं रोगो की जानकारी देते हुये प्रबन्धन की तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।

शुभम सिंह वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए द्वारा पी०एम० किसान, पी०एम० कुसुम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, तथा अन्य समेकित खेती के लिए जानकारी प्रदान की गयी। मनीष पाल, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए द्वारा भूमि संरक्षण विभाग की संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।

डा० अजय कुमार मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा गिरि, थारपार्कर, शाहीवाल आदि उन्नत ब्रीड की जानकारी प्रदान करते हुये पशुपालन विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी देते हुये नन्द बाबा दुग्ध योजना नेशनल लाईव स्टाक योजना के बारे में कृषकों का ध्यान आकर्षण किया गया।

कृषक राजेन्द्र प्रसाद द्वारा मधुर गीत सुनाते हुये कृषको का मन मोहित किया । मंच का संचालन कमला सिंह, द्वारा किया गया तथा अन्त में जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र द्वारा कार्यक्रम में आये समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों एवं कृषकों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।