सीएम डैश बोर्ड से हुई समीक्षा में कई विभागों की खुली पोल,बीएसए व डीसी एनआरएलएम सहित कई अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

इन अधिकारियों को जारी हुई स्पष्टीकरण: जिला पर्यटन अधिकारी, यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबन्धक, यूपीसीएलडीएफ के परियोजना प्रबन्धक, अधिशाषी अभियंता आरईडी, अधिशाषी अभियंता जल निगम, जिला एवं अर्थ संख्याधिकारी।

सोनभद्र(यूपी)। मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से समीक्षा किया और निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण करने तथा सड़कों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन की विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की बिन्दुवार सीएम डैशबोर्ड पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा किया। उन्होंने शासन के निर्देश के क्रम में महत्वपूर्ण योजनाओं, परियोजनाओं, सेवाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर बारी-बारी से समीक्षा किया।

जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से डीसी एनआरएलएम विभाग द्वारा बीसी सखी योजना की समीक्षा किये तो प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। 

जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तो निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबन्धक यूपीपीसीएल, पर्यटन अधिकारी, परियोजना प्रबन्धक यूपीसीएलडीएफ को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। 

निपूण परीक्षा में शिथिलता बरतने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

वही निर्माण कार्यों के धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियन्ता आरईडी को स्पष्टीकरण व हर घर नल योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की धीमी प्रगति पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

फैमिली आईडी के सत्यापन के कार्य में धीमी प्रगति पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। इसी प्रकार से दैनिक विद्युत आपूर्ति करने में बरती जा रही शिथिलता पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड राबर्ट्सगंज, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण पिपरी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दियें।

जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अधिक से अधिक बढ़ाया जाये और उन्हें बेहतर शिक्षा दी जाये, विद्यालयों में स्मार्ट क्लाश, लैब व अन्य निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाये।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाये, निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाये, निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्ता के साथ अधूरे कार्याें को पूर्ण किया जाये, अन्यथा की स्थिति में जिस स्तर से कमी पायी जायेगी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उच्च स्तर पर पत्राचार भी किया जायेगा।

इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के विभिन्न विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा किया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) रोहित यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल देव पाण्डेय, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।