अमित मिश्रा
सोनभद्र नगर स्थित में मां दुर्गा मंदिर ट्रस्ट द्वारा कन्याओं का पूजन कर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय जैन ने लिया आशीर्वाद
सोनभद्र। नवरात्रि की नवमी तिथि को सोनभद्र नगर में आदि शक्ति मां दुर्गा मन्दिर ट्रस्ट के संस्थापक व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय कुमार जैन सपरिवार द्वारा कन्या पूजन किया गया उसके बाद सभी को भोजन करा कर आशीर्वाद लिया। वही संस्थापक विजय कुमार जैन ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से नवरात्रि पूजा व कन्या भोजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में नगर के श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान पिक्की जैन, नेहा जैन,कपिल जैन ,ऋतिक जैन के साथ लोगों की मदद करते हुए माता का प्रसाद वितरित किया गया ।
वही स्वर्ण जयंती चौक पर ऑटो मोबाइल्स दुर्गा समिति द्वारा भंडारा कर हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। समिति के अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि विधि विधान से मां नवरात्रि का पूजा करते हुए भंडारा प्रसाद वितरण के साथ हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया।