अमित त्रिवेदी
जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली तक छापेमारी के चलेगा अभियान
उन्नाव(यूपी) आगामी दिवाली पर्व को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने पटाखों की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी (डीएम) के निर्देश पर सोमवार को प्रमुख बाजारों और क्षेत्रों में स्थित पटाखों की दुकानों की गहन जांच की गई। छापेमारी का उद्देश्य दुकानों में पटाखों के भंडारण और आग बुझाने के उपकरणों की स्थिति का जायजा लेना था, ताकि सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।
बता दे की अधिकारियों की टीम ने की दुकानों की गहन जांच अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव और नायाब तहसीलदार ने जिले के अब्बासपुर सहित प्रमुख बाजारों में पटाखों की दुकानों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान दुकानदारों से लाइसेंस, भंडारण क्षमता, और सुरक्षा उपकरणों से संबंधित जानकारी मांगी गई। अधिकारियों ने दुकानों में मौजूद आग बुझाने वाले सिलेंडरों और अन्य सुरक्षा उपायों का भी निरीक्षण किया।