वैनी राजनारायण
वैनी (मांची) । थाना क्षेत्र के तेनुडाही के जंगल में एक परास के पेड़ से अपने ही शर्ट को बांधकर लटकता हुआ एक अज्ञात युवक का शव शनिवार को अल सुबह ग्रामीणों ने देखा और गांव में आकर ग्रामीणों से बताऐ तो लोग मौके पर जा कर देखा और घटना कि सूचना चौकीदार ने सुअरसोत चौकी पुलिस को दिया ।और मौके पर संजय सिंह चौकी प्रभारी सुअरसोत ने पहुंच कर शव को देखा शव का चेहरा छतबिक्षत देख फारेन सिंक टीम को दिया है, मौके पर पहुंचे सुआरसोत, तेनूडाही,कजियारी, दरमा, खलियारी के ग्रामीणों ने भी शव का पहचान नहीं कर पा रहे हैं। मौके पर पहुंचे सुआरसोत चौकी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि अभी फारेन सिंक टीम को दिया गया है उनके आने के बाद शव को निचे उतरा जाएगा,जो विधिक कार्रवाई है किया जाएगा।अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाया है।
ग्रामीणों के अनुसार शव दो दिन पहले का ही है।