दिवंगत मो0 नूर अहमद की कांग्रेसियों ने मनाई श्रद्धांजलि सभा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। ओबरा नगर कॉंग्रेस पूर्व अध्यक्ष रहे मो नूर अहमद को शुक्रवार को श्रद्धांजलि पूर्व पीसीसी सदस्य नूरूद्दिन खान के आवास पर आयोजित की गई, इस दौरान नूरूद्दिन खान ने कहा की नूर भाई एक अच्छे कॉंग्रेस सिपाही थे, उन्होंने हमेशा गरीब, बंचित लोगों के लिए संघर्ष करते रहे, एक सच्चे सिपाही की कमी हमेशा खलेगी, सेवा दल जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक ने कहा की नूर भाई फुटबाल संघ के जिला अध्यक्ष थे, और खेल जगत मे भी उनका प्रयास अतुलनीय था।
शोक व्यक्त करने वालों मे महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष ऊषा चौबे, ब्लॉक अध्यक्ष कॉंग्रेस अमरेश देव पांडे, शत्रुंजय मिश्रा, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव सिराज हुसैन, मृदुल मिश्रा, संतोष नागर, शिव पूजन विश्वकर्मा, पंकज मिश्रा सहित तमाम कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।