पिन्टू अग्रहरी
दुद्धी (सोनभद्र) । कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जपला में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां ठेमा नदी में डूबने से 7 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, चंदन (7) पुत्र ईश्वर यादव, जो ग्राम जपला का निवासी था, नदी के ऊपर बने पुलिया पर गेंद से खेल रहा था। खेलते-खेलते गेंद नदी में जा गिरी और उसे निकालने के लिए चंदन पुल के नीचे गया। उसी समय उसका पैर फिसल गया और वह नदी की तेज धाराओं में बहने लगा।
राहगीर की सजगता के बावजूद हादसा नहीं टला
इस घटना को सड़क से गुजर रहे एक ग्रामीण ने देखा, जिसने तुरंत शोर मचाया। राहगीर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और चंदन के परिजन तुरंत नदी किनारे पहुंचे। उन्होंने काफी दूर तक बालक की खोजबीन की, लेकिन वह नजर नहीं आया। कुछ देर बाद, लमदाहा तिराहा के पास पानी में चंदन दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तेजी से नदी में कूदकर उसे बाहर निकाला और तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी पहुंचाया।
अस्पताल में पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी मौत
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के दौरान बालक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद, अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने बालक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया।
परिवार में पसरा मातम
चंदन की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक बालक चंदन अपने परिवार में सबसे बड़ा था। उसके दो भाई और दो बहनें हैं। चंदन के पिता, जो पेशे से मजदूर हैं, घटना के वक्त दुद्धी में काम कर रहे थे। उन्हें फोन के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी गई।