Search
Close this search box.

खनन बन्दी के दौरान आंदोलन करने वाले 36 लोगो को मिली नोटिस, राज्यमंत्री ने दिया मुकदमा वापस कराने का आश्वासन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

समाज कल्याण राज्यमंत्री से मिल लोगो ने किया बैठक

सोनभद्र। जनपद के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में वर्ष 2012 में हुए खनन हादसे के बाद ,इसे शुरू कराने की मांग को लेकर 71 दिनों तक शांतिपूर्ण तरीके से डाला के रामलीला मैदान में आंदोलन समाजवादी पार्टी के सरकार में निर्दोष लोगों पर हुए मुकदमे को समाप्त कराने के लिए लोगों ने सूबे के राज्य मंत्री से मिलकर बीते देर शाम को नगर स्थित एक सभागार में बैठक की।

इस दौरान प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड़ ने मुकदमे में फंसे लोगों को आश्वस्त किया कि मैं स्वयं आपके साथ खड़ा हूं और शासन स्तर से मुकदमा वापस कराने का प्रयास करूंगा।

बताते चलें कि यहां का मुख्य व्यवसाय पत्थर खनन सपा सरकार कार्यकाल 2012 में पूरी तरह बंद हो गया था इसके बाद खनन व्यवसाय से जुड़े तमाम लोग रोजी रोटी के संकट से जूझ रहे थे। आर्थिक संकट में डूबे लोगों द्वारा खनन उद्योग चालू कराने को लेकर डाला स्थित रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण तरीके से मांग की जा रही थी। अपनी रोजी-रोटी की मांग कर रहे लोगों समेत जिनका खनन उद्योग से कुछ लेना-देना नहीं था और वहां मौजूद नहीं थे उनके ऊपर भी मुकदमा लाद दिया गया । जो लोग उस दौरान मौजूद नहीं थे उनके द्वारा मुकदमे में दर्ज अपने नाम को हटाने के लिए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाया गया था । मुकदमा वापस कराने के लिए लोगों ने तमाम प्रयास किया व शासन स्तर से गुहार लगाई जिसमें मौजूदा सरकार में शासन स्तर पर जनहित में मुकदमा वापस ले लिया गया था। एक सप्ताह पूर्व 36 लोगों के नाम जारी हुए वारंट की सूचना मिलते ही लोग हैरान हो गए।

मुकदमे का दंश झेल रहे ओमप्रकाश शर्मा,सुभाष पाल, मंगल जायसवाल ने बताया कि ओबरा , डाला,चोपन के 36 लोगों के नाम वारंट जारी हुआ है।जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है इन्होंने कहा कि पूर्व में राज्यपाल द्वारा मुकदमे के निस्तारण की संस्तुति हुई थी इसके बावजूद भी मुकदमा समाप्त नहीं हुआ इससे लोगों में रोष व्याप्त है।

इस दौरान संतोष कुमार, मंटू शर्मा, दीपक राय, अखिलेश पांडेय,विनोद तिवारी, सुधीर सिंह, विजयपाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat