अमित मिश्रा
सोनभद्र। प्रकाश जीनियस पब्लिक इंग्लिश स्कूल में बृहस्पतिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक दिवस के इस अवसर पर भारत के द्वितीय राष्ट्रपति भारतीय संस्कृति के प्रख्यात शिक्षाविद् ,महान दार्शनिक ,भारत रत्न से अलंकृत पूर्व राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सर्वपल्ली राधाकृष्णन को प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा माल्याअर्पण कर पुष्प अर्पित किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की तरफ से मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पांडे ने विद्यालय के प्रधानाचार्य ,उप प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षक -शिक्षकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा बौद्धिक एवं शैक्षिक परिदृश्य की गहराइयों तक जाकर बच्चों ने अपने-अपने कक्षाओं को सजाया और शिक्षक बनकर शिक्षकों की भूमिका निभाई। अच्छी तरह से अपने कक्षाओं की सजावट करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया विद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए शिक्षकों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक समाज के स्तंभ होते हैं एवं बच्चों को ज्ञान और जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायता करते हैं। वे अपनी अथक प्रयासों से छात्रों के जीवन को आकार देते हुए उन्हें सफलता के लिए प्रेरित करते हैं।
विद्यालय के निदेशक ओम जैन ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों में ज्ञान बुद्धि संस्कार और कर्म के मूल्यों का संचार करते हैं यह दिवस शिक्षा के महत्व और हमारे जीवन पर इसकी सकारात्मक प्रभाव की याद दिलाता है यह हमारे शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और प्रशंसा व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है एक शिक्षक हमेशा दूसरे को शिक्षित करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देता है।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आकांक्षा तिवारी, पूनम यादव संजू पाण्डेय ,नैंसी अग्रहरि, पूजा शर्मा ,अनीता सोनी, दिव्या चौरसिया, गायत्री, दीप्ति मिश्रा ,अपर्णा श्रीवास्तव ,रुचि दुबे ,मनोज दुबे, दीपक श्रीवास्तव ,मधुकर पांडे ,मनीष त्रिपाठी ,मनीष पांडेय, चंदन सिंह, गुलाब देव ,राहुल तिवारी, अमित श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, सुनील मौर्या ,आशुतोष दुबे आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।