अमित मिश्रा(8115577137)
ब्रेकिंग
सोनभद्र। जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व सन्त कीनाराम महाविद्यालय के प्रबंधक व अन्य पर जमीन हड़पने का आदिवासी भाईयों ने लगाया आरोप
01 सितंबर को सन्त कीनाराम महाविद्यालय में सन्त कीनाराम बाबा के मूर्ति का अनावरण करने आ रहे मुख्यमंत्री
सन्त कीनाराम महाविद्यालय के प्रबंधक पर गोंड जाति की 99 बीघा जमीन हड़पने का लगाया आरोप
जनपद में मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व एक आदिवासी परिवार की सैकड़ो बीघा जमीन हड़पने का मामला आया सामने
सन्त कीनाराम महाविद्यालय के प्रबंधक गया सिंह समेत अन्य पर जमीन हड़पने का आरोप
पीड़ित आदिवासी श्रीनाथ गोंड ने संत कीनाराम महाविद्यालय के प्रबंधक व अन्य पर लगाया आरोप
01 सितंबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सन्त कीनाराम की मूर्ति का अनावरण करने आ रहे है सन्त कीनाराम महाविद्यालय परिसर में
पीड़ित के पिता से 16 बीघा जमीन दान पत्र लेने ने बाद 99 बीघा जमीन फर्जी तरीके से चकबन्दी करा कराया वरासत
पीड़ित ने वर्ष 2018 में सन्त कीनाराम के प्रबन्धक गया सिंह समेत अन्य पर आईपीसी की धारा 419 ,420 व एससी एसटी के तहत दर्ज कराया था मुकदमा
पीड़ित आदिवासी भाईयों को मुख्यमंत्री से उम्मीद की उभ्भा गांव के आदिवासियों की तरह उसे भी दिलाएंगे जमीन का मालिकाना हक
दबंग प्रबन्धक के द्वारा धोखेबाजी कर हड़पी गयी जमीन से भूमिहीन हो गए चार आदिवासी भाई श्रीनाथ गोंड, देवकुमार गोंड, सुरेन्द्र गोंड और हरी प्रसाद गोंड
भाजपा नेता है सन्त कीनाराम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गोपाल सिंह