Search
Close this search box.

लग्जरी कार से हो रही थी शराब तस्करी, कार सवार हुए फरार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

गाड़ी में छुपा कर रखी 290 बोतल विदेशी शराब हुई बरामद

वाहन चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा


मिर्जापुर। जनपद में मड़िहान थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान लग्जरी कार से हो रही शराब की तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस को देख भाग रहे शराब तस्कररो की कार डिवाइडर से टकराई और कार में छुपा कर रखी गई 290 बोतल विदेशी शराब बरामद कर लिया।

जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र में पुलिस के भ्रमण के दौरान कलवारी बाजार की तरफ से एक लग्जरी होंडा सिटी कार जाती दिखाई दी उनकी गतिविधियों को देख संदेश संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने कर का पीछा किया तो उसमें सवार लोगों ने कर को तेजी से भागना शुरू कर दिया थोड़ी दूर जाने पर सकरी पुलिया होने के कारण गाड़ी पुलिया से टकरा गई और कर का पिछला पहिया क्षतिग्रस्त हो गया कर में सवार दो व्यक्ति मौके से फरार हो गए पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें छुपा कर रखे गए विभिन्न ब्रांड की जैसे जानी वाकर, रॉयल स्टैग, एक्टिविटी ब्लू ,ब्लेंडर प्राइड, सिग्नेचर कुल मिलाकर 290 सीसी विदेशी महंगी शराब बरामद हुई ।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताया की बरामद शराब हरियाणा की बनी हुई है और यह जिस तरह से छुपा कर ले जाए ले जाए जा रही थी उससे प्रतीत होता है कि इसमें शराब तस्कर गिरोह का हाथ है गाड़ी पर दिल्ली का नंबर पड़ा हुआ है गाड़ी में सवार दो लोग फरार हो गए हैं उनकी भी पड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat