Search
Close this search box.

घर मे अकेली वृद्ध महिला की लूट के बाद हत्या,जांच मे जुटी पुलिस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

नफीस अली

डॉग स्क्वायड फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी

एक बेटा जो रहता है जर्मनी में

मैनपुरी।जनपद में थाना क्षेत्र के गांव में बीते मंगलवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जिस समय घर में अकेली रह रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला का शव उसके कमरे में तख्त के ऊपर पड़ा हुआ मिला।कानों से उसके लहू बह रहा था जेवरात सभी सभी गायब थे। शव को देखकर वृद्ध महिला की लूट कर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना मिलते ही डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन किए उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।


जनपद के बेवर थाना क्षेत्र गांव नगला देवी से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी इंदुमती देवी पत्नी करनपाल सिंह 70 वर्ष गांव में ही अपने मकान में अकेले निवास कर रही थी उनके पति की दो वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है उनका एक बेटा है उदय प्रताप सिंह जो जर्मनी में काम कर रहा है। उनके तीन बेटियां थी जिनकी वह शादी कर चुकी हैं अब वह अकेले ही गांव में अपना जीवन यापन कर रही थी।

बीते मंगलवार की शाम मोहल्ले की निवासी एक किशोरी उनके मकान के बाहर लगे बेलपत्र के पेड़ से बेलपत्र तोड़ने के लिए गई उसने देखा कि उनके घर के दरवाजे खुले पड़े हैं वृद्ध महिला इंदुमती तख्त पर लेटी हुई है और उनके कानों से लहू बह रहा है। किशोरी ने जैसे ही उनको इस अवस्था में देखा वैसे ही शोर मचाना शुरू कर दिया। किशोरी द्वारा शोर मचाते ही तमाम ग्रामीणों की भीड़ उनके घर के बाहर जमा हो गई।घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की गंभीरता को लेते हुए मौके पर डॉग स्क्वायड टीम और फोरेंसिक टीम को बुला लिया।दोनों ही टीमों मौके से साक्ष्य संकलन किए।घटनाक्रम बता रहा था कि वृद्ध महिला के साथ लूट के बाद हत्या की गई है।


जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर सीओ भोगाँव सुनील कुमार सिंह भी पहुंच गए जिन्होंने आसपास के ग्रामीणों से मामले की जांच पड़ताल कर जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि इंदुमती के गले में सोने की चेन, हाथों में अंगूठी, कान में टॉप्स पहने रहती थी जो इस समय गायब है। उनके गले पर कुछ निशान से भी दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों को लग रहा है कि उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर उनकी हत्या की गई है।


मामले को लेकर का भोगाँव सीओ सुनील कुमार सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।प्रथम दृष्टिया किसी परिचित का ही काम लग रहा है। जांच गंभीरता से की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat