अमित मिश्रा
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1 हजार 36 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया,जिसका सजीव प्रसारण जनपद में चयनित शोध अधिकारियों को विधायक सदर ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1 हजार 36 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इस मौेके पर विधायक सदर भूपेश चौबे, जिलाधिकारी बीएन सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार सहित चयनित शोध अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
इस दौरान विधायक सदर भूपेश चौबे ने जनपद के चयनित पांच शोध अधिकारियों में से चार शोध अधिकारियों को नियुक्ति पत्र का विरतण किया। इस दौरान विधायक सदर ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराकर नव युवक व युवतियों को रोजगार उपलब्ध करा रही है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों बेरोजगार युवकों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने नव नियुक्त शोध अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाये, उसका निर्वहन पूरे ईमानदारी व निष्ठापूर्वक करने सुनिश्चित करेंगें।
इस मौके पर एसीएमओ डाॅ0 आरजी यादव, डीपीएम रिपूंजय श्रीवास्तव अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।