श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति म्योरपुर का हुआ गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति म्योरपुर के अध्यक्ष बने आशुतोष चतुर्वेदी

म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर गांव स्थित सहदेव तिवारी के आवास पर रविवार शाम 8 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी शकुशल सम्पन्न कराने के लिए बसंत लाल पासवान की अध्यक्षता मे एक बैठक आहूत की गयी पुरानी कमेटी भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया गणेश जायसवाल ने अध्यक्ष पद हेतु आशुतोष चतुर्वेदी को नामित किया जिसे पुरे गाँव ने सर्व सम्मती से पास किया कोषाध्यक्ष बीरेंद्र सोनी को बनाया गया।

अध्यक्ष आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा की इस वर्ष भी श्री कृष्ण कूप पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूम धाम से मनाया जायेगा कहा 26 अगस्त को श्री जमाष्टमी वैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा को सम्पन्न कराया जायेगा 27 तारीख को श्री कृष्ण जी का भब्य जलूस निकला जायेगा इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,सहदेव तिवारी, ब्रह्म देव तिवारी,सुनील अग्रहरी,सुजीत कुमार सिंह,शशांक अग्रहरी,राजन सिंह, सुजीत कुमार, विकास अग्रहरी, सत्यम, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।