अमित मिश्रा
जनपद की कवियत्री जयश्री राय के लिखे गीत “तिब्बत को आजाद करो” का हुआ विमोचन
सोनभद्र। भारत तिब्बत सहयोग मंच की बीते 4 अगस्त को सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र, पट्टीकल्याण, समाखला, पानीपत, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय परिषद बैठक में भारत तिब्बत सहयोग मंच के सौजन्य से तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, भारत की सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा के संकल्प को जन जन तक पहुंचाने के लिए तिब्बत को आजाद करो थीम सॉन्ग का विमोचन किया गया।
इस गीत का विमोचन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक डॉ इंद्रेश कुमार , रक्षा मंत्री निर्वासित तिब्बत सरकार गेयरी डोनमा, मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर. के. ढिमरी , स्वामी दिव्यानन्द महाराज जी व हिमांशु दुबे जी ने किया।
इस गीत को जनपद के गायक अभिषेक मिश्रा मस्ताना ने गाया और जनपद की युवा कवयित्री जयश्री राय”सांकृत्यायन” ने लिखा व मोनू सिन्हा ने संगीत दिया। इस गीत के माध्यम से चीन को यह संदेश दिया है की वह अहंकार में आकर दुनिया को बर्बादी की ओर ना ले जाए और धूर्तता और विस्तारवादी नीति को छोड़कर युद्ध मार्ग का त्याग करके तिब्बत को आजाद करे।
इस गीत में भारत के सनातन संस्कृति को परिलक्षित करते हुए विश्व शांति और सबके कल्याण के लिए एक ही स्वर में नाद करने का आह्वान किया है।