बेटी को दी गई नई जिंदगी, स्पष्ट बोल पाएगी काजल : डॉ प्रीतम पाठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम (आरबीएसके) चतरा की टीम डॉ सुमन, डॉ0 राकेश, डॉ0 बृजेश दुबे, एवं सूर्यकांत शुक्ला की कड़ी मेहनत से एक बेटी को मिली आवाज।

टीम के सदस्यों ने प्राथमिक विद्यालय भरसही का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु भ्रमण किया गया स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान विद्यालय मे पढ़ने वाली कक्षा 2 की छात्रा काजल पुत्री दिनेश उम्र 7 वर्ष के लिए बोल नहीं पा रही थी, उसका बोल पाना बहुत मुश्किल हो रहा था।

जन्म से ही बिटिया काजल की जीभ (टाई टंग) सट गयी थी।
टीम द्वारा बच्चों को जिला अस्पताल रेफर कर जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ0 प्रीतम पाठक नाक कान गला रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया। डाक्टर प्रीतम पाठक ने बच्ची का गहन प्रशिक्षण किया। डॉ0 प्रीतम पाठक ने आज बच्ची का ऑपरेशन करके एक नई जिंदगी दी। बच्ची के पिता एवं ग्राम वासियों के द्वारा आरबीएस के टीम, डॉ0 प्रीतम पाठक एवं स्वास्थ्य विभाग को हृदय से आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

530
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।