Search
Close this search box.

अभाविप का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग सम्पन्न

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग 20 एवं 21 जुलाई को ओबरा में सम्पन्न हुआ। इस अभ्यास वर्ग में जनपद के कोने कोने से छात्र सम्मलित हुए।

इस अभ्यास वर्ग में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों से सैकड़ों विद्यार्थियों ने सहभाग एवं विद्यार्थी परिषद का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसमें वर्ग के उद्घाटन में जिला प्रमुख डॉ रवि प्रकाश त्रिपाठी, प्रवासी कार्यकर्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस जैसवार, जिला संयोजक मृगांक दूबे, जिला संगठन मंत्री विवेक जायसवाल उपस्थित रहे एवं माता सरस्वती, देवी अहिल्याबाई होलकर एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वर्ग का आरम्भ हुआ।

उद्धघाटन सत्र में जिला प्रमुख ने कहा कि जनपद में 23000 से अधिक सदस्य हैं जिसमें कुछ कार्यकर्ताओं को ही यह वर्ग करने का मौका मिला है जो प्रशिक्षण लेकर अपने परिसरों में अभाविप का कार्य प्रभावी ढंग से बढ़ाएंगे। दो दिवसीय वर्ग के दूसरे दिन जिले के प्रसिद्ध कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज उपस्थित रहे। 

भारद्वाज ने अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर अपना उद्बोधन विद्यार्थियों को दिया एवं इसी क्रम में अभाविप के इस दो दिवसीय वर्ग में कार्यपध्दति, संपर्क, संवाद, प्रवास, सदस्यता, सक्षम इकाई एवं परिसर कार्य जैसे विभिन्न विषयों पर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संगठन मंत्री अमित देव ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के कथनी एवं करनी में कोई अंतर नहीं होना चाहिए।

प्रवासी कार्यकर्ता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रिंस जैसवार ने परिसर कार्य सक्षम इकाई एवं सदस्यता विषय पर जिला भर से आए हुए कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। वर्ग के दूसरे दिन प्रातः काल में सभी कार्यकर्ताओ ने सामूहिक रूप से योग, व्यायाम का अभ्यास किया और मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होकर संगठन शक्ति का विस्तार करने का संकल्प किया।

इस दो दिवसीय वर्ग में जिला भर से सभी कार्यकर्ता एवं परिषद के कई पूर्व कार्यकर्ता जैसे सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, अनिल द्विवेदी, प्रवीण शुक्ल, सुधीर पाठक, संदीप सिंह, विपुल शुक्ला समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
122
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat