थाने से नहीं मिला न्याय तो पीड़ित पहुंचा एसपी कार्यालय
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी दशमी मोहल्ले की घटना
मीरजापुर।स्थानीय थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के पुरानी दसवी मोहल्ले में रहने वाले अर्जुन ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 17 जुलाई की रात्रि में घर के अंदर घुसकर मेरा, मेरे भाई और मेरी चाची का मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गायब कर दिया गया। मकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड फुटेज सर्च करने पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पडा इसके बारे में थाना कटरा कोतवाली में प्रार्थना पत्र और फुटेज देने के बावजूद भी इलाकाई पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पुलिस अधीक्षक को सौंपे पर गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित अर्जुन ने संदिग्ध व्यक्ति की पहचान कराने के साथ ही मोबाइल को सर्विलांस पर लगवाकर उसके घर से गुम हुए तीनों मोबाइल फोन बरामद कर वापस दिलाने की गुहार लगाई है ।