लेखपाल संघ का कार्य बहिष्कार , नौ सूत्रीय मांग को लेकर धरना जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

रामगढ़ में जमीन पैमाइश के दौरान लेखपाल के साथ हुई मारपीट का मामला

आरोपियों की गिरफ्तारी और समुचित धारा में कार्रवाई की मांग

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले मंगलवार को भी कर बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन पर बैठे लेखपाल अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर बुलंद की आवाज मांगे पूरी न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रखने का दी चेतावनी।


अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि 11 जुलाई दोपहर बाद दिनों संजय सिंह लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक अमरनाथ पाठक के ऊपर सरकारी कार्य से वापस आते समय रामगढ़ बाजार में जिला सरकारी बैंक के पास बीच सड़क पर क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक पर जानलेवा हमला वह मारपीट की गई। क्षेत्रीय जनता द्वारा बीच बचाव किया गया और मारपीट के बाद सरकारी अभिलेख भी फाड़ दिए गए इसके बाद दोनों कर्मचारी संबंधित थाना पन्नूगंज गए और वहां पर बहुत प्रयाश के बाद हल्की धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर ली गई। 

इसके बाद संपूर्ण प्रकरण की जानकारी उप जिलाधिकारी सदर को बताई गई एवं उनके कार्यालय में उपस्थित होकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी का ज्ञापन भी दिया गया इसके पश्चात उप जिलाधिकारी द्वारा किसी प्रकार की पहल न करते अपराधी के पक्ष में जमानत दे दी गई जिससे उपस्थित लेखपाल संघ के पदाधिकारी एवं समस्त असुरक्षित एवं असहज महसूस किए एवं लेखपाल स्थितियों में बहुत आक्रोश व्याप्त हुआ।

वही अभियुक्त की गिरफ्तारी पुंन्ह होने तक आमरण कर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया एवं मांगों को लेकर आवाज बुलंद की गई श्री अध्यक्ष ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी कराई जाए प्राथमिक सूचना रिपोर्ट की जांच में जानलेवा हमला करने की धारा बढ़ाई जाए विवेचन की कर प्रणाली संदिग्ध होने के कारण किसी अन्य विवेचन से विवेचना कराई जाए।


क्षेत्र में पदीय दायित्वों के निर्वहन संपादन करने में पुलिस की सुरक्षा प्रदान कराई जाए जीरो ट्रांजैक्शन नीति के तहत कार्यालय में लगे सभी प्राइवेट कर्मचारियों को तत्काल हटाया जाए महिला शौचालय की व्यवस्था कराई जाए कृषि गणना 2015-16 का मानदेय दिलाया जाए स्थानांतरित लेखपालों का आय जाति निवास का मानदेय दिलाया जाए तहसील परिसर में पानी पीने की व्यवस्था कराई जाए अन्य अपनी मांगों को लेकर लेखपाल संघ ने किया बुलंद आवाज।


इस मौके पर ज्योति कुमार गुप्ता, ब्रिज बिहारी मौर्य, अमरनाथ पाठक, संतोष कुमार, घनश्याम वर्मा ,अनिल कुमार श्रीवास्तव, सुरेश दुबे, चंद्रकांत दुबे सहित आदिलोक मौजूद रहे।

Leave a Comment

428
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।