नगर पालिका अध्यक्ष ने समस्याओं के निस्तारण को लेकर खुद मोर्चा संभाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

मीरजापुर। बरसात के शुरू होते ही जल जमाव की समस्या सामने आने लगी जिससे नगर पालिका प्रशासन के सफाई की पोल खोल दिया है। आज नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बथुआ वार्ड के सभासद इंद्रजीत सिंह पटेल के साथ सुरेकापुरम और ओमनगर कॉलोनी में निरीक्षण किया।

मोहल्लेवासियों की सूचना पर निरीक्षण करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष ने वार्ड में हो रही समस्या को जाना और जल निगम द्वारा बिछाए जा रहे सीवर व पाइपलाइन के कारण जगह- जगह पर नाला का पानी जाम हो गया था,जिसके कारण आम जनमानस को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था। जिसके लिए सबंधित अधिकारियो से वार्ता कर समस्या के निस्तारण के लिए निर्देशित किया।

सुरेकापुरम कलोनी में निरीक्षण के दौरान मौके पर पहुंचकर जाम हुये नाले को पालिका कर्मचारियों द्वारा अपने सामने ही ठीक करवाया। इस मौके पर सभासद इंद्रजीत सिंह पटेल,शिवम केशरवानी सहित वार्ड के अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।