एबीवीपी डाला नगर इकाई की नई कमेटी गठित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद डाला नगर इकाई की बैठक नगर में एक होटल के हाल में विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह पंकज एवं आशीष अग्रहरी की अध्यक्षता में एवं संजय गौड़ के संचालन में संपन्न हुई।


इस दौरान पुरानी इकाई को तहसील प्रमुख ज्योति प्रकाश पाण्डेय के द्वारा भंग कर नवीन इकाई का गठन किया गया।
इस दौरान विभाग सहसंयोजक सौरभ सिंह पंकज ने डाला नगर में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए नवीन इकाई के कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थी परिषद के मुख्य उद्देश्य को कार्यकर्ताओं के बीच रखा है।


छात्रों को विद्यालय गतिविधियों का आयोजन और नेतृत्व के गुणों को विकसित करने का अवसर देना है। यह उनके बीच सम्मान की भावना जिम्मेदारी के प्रतिनिधिमंडल कभी पोषण करता है।
विद्यार्थी परिषद स्कूल के समय के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं के दौरान अनुशासन बनाएं रखने में मदद करती है।

नई कमेटी में नगर अध्यक्ष कुश देव पाण्डेय, नगर मंत्री श्याम पाठक, नगर सह मंत्री अमन, नगर सह मंत्री राहुल, नगर सह मंत्री अनुराग, नगर सह मंत्री हनुमान कुमार,नगर सह मंत्री अभिषेक, नगर सह मंत्री आयुष्मान पाल, एसएफडी संयोजक विजय, एसएफएस संयोजक रवि कुमार, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक अमन कुमार, खेल गतिविधि संयोजक सूरज, सोशल मीडिया संयोजक दीपू पटेल, नगर मीडिया संयोजक निखिल, इंटर कॉलेज संयोजक राहुल गौड़, महाविद्यालय कार्य संयोजक आकाश पटेल, नगर कार्यकारिणी सदस्य  विशाल, गोपी मौर्य, आकाश यादव, मुकेश,अमन अग्रहरि,  प्रकाश बनाये गए। वही सभी नवीन दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


जिसमें तहसील प्रमुख ज्योति प्रकाश पाण्डेय ,जिला संगठन मंत्री विवेक प्रांत जनजाति कार्य संयोजक मनमोहन , जिला संयोजक मृगांक दुबे उपस्थित रहे।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।