नजूल भूमि के नए कानून को वापस ले सरकार, विधायक को सौपा ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर उप्र उद्योग व्यापार मण्डल ने आज सदर विधायक भूपेश चौबे को ज्ञापन सौंपा कर उप्र सरकार के द्वारा नजूल भूमि अधिग्रहण का आदेश जो 7 मार्च 2024 की ओर आर्कषित कराते और इसे वापस लेने की मांग करता है।

जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि उक्त आदेश के बाद व्यापारी  व नागरिक बडी संख्या में आवास करता है। जिसका क्रय विक्रय भी शासन के निर्देशानुसार होता है और 100 से 150 वर्षो से आबाद है सारे नियम कानून को मानता है और फालो भी कर रहा है। 

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल ने कहा कि यह आदेश जनहित में नहीं है, सरकार को इसे वापस लेना चाहिए। जिला महामंत्री राजेश बंसल ने कहा कि नियम कानून जनता के लिए होना चाहिए न कि जनता कानून के लिए है।

युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल ने कहा कि जनहित में सरकार नजूल भूमि को पूर्व की भांति फ्री होल्ड किये जाने की योजना लागू हो , व्यापार मण्डल ने सरकार से आग्रह करता है कि जनहित में उक्त आदेश को संज्ञान में लेते हुये वापस लेना चाहिए और फ्री होल्ड योजना को लागू करना चाहिए।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।