आदिवासी समाज की गौरव, शौर्य व वीरता की प्रतीक, महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस समारोह आयोजित हुई गोष्ठी

सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आदिवासी समाज की गौरव सौर्य एवं वीरता की प्रतीक महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने किया महारानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 को कालिंजर के राजा कीर्ति सिंह के घर हुआ था महारानी दुर्गावती का विवाह गोंड वंश के राजा संग्राम शाह के पुत्र दलपत शाह के साथ हुआ था कार्यक्रम में ओबरा विधानसभा के प्रत्याशी सुनील सिंह गोंड ने कहा महारानी दुर्गावती ने अपने प्रजा की खुशहाली के लिए मुगलों से लड़ाई लड़ी गोंडवाना साम्राज्य में जब महारानी दुर्गावती का शासन था अपने शासनकाल में अपने राज्य की आर्थिक व्यवस्था को इतना सुदृढ़ बना दिया था की कर के रूप में सोने का सिक्का एवं हाथी से कर चुकाया करते थे जिससे प्रजा काफी खुशहाल थी जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा की महारानी दुर्गावती एक ऐसी वीर महिला थी जिन्होंने अपने साम्राज्य एवं जनता की सुरक्षा की दृष्टिकोण से जीवन भर लड़ाई लड़ी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय यादव अनिल यादव त्रिपुरारी गोंड अशोक पटेल सनी पटेल रामप्यारे सिंह पटेल बबलू धनगर विनीत पांडे इमरान अहमद दशरथ यादव परशुराम यादव दीपक यादव प्रमोद यादव अवनीश चौबे पप्पू खान दिन अग्रवाल निधि पांडे मंदाकिनी पांडे प्रमोद यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे ।।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।