मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले सलखन शिविर में नि:शुल्क 25 मरीज हुए लाभान्वित।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बद्री प्रसाद गौतम

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन मुख्य मंत्री जन आरोग्य मेले शिविर में निशुल्क 25 मरीज हुए लाभान्वित।

चोपन (सोनभद्र)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत सलखन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रविवार को साप्ताहिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर मेंं 25 महिला पुरुष और बच्चों को जांच उपरान्त दवा का वितरण किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के तहत चलाई जा रही साप्ताहिक स्वास्थ्य परिक्षण शिविर से गांव गिराव समेत पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों गरीब निरिह महिला पुरुष बच्चे जहां निशुल्क दवा इलाज का लाभ लेने के साथ अब झोला छाप डाक्टरों के शोषण शिकार से बच रहे हैं।इसी क्रम में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलखन में जिला चिकित्सालय से आये अनुभवी चिकत्सकों के देख रेख में 25 महिला पुरुष बच्चों का स्वास्थ्य परिक्षण कर दवा का वितरण किया गया।उक्त अवसर पर मुख्य रुप से डाक्टर शतीस, अखिलेश राय तारा देवी, सितारा देवी सरिता इत्यादि लोग उपस्थित थे।
उक्त सम्बंध मे पहले जैसे चहल पहल थी अब डाक्टर के होने से मरीजो की सख्या कम हो गई है सुरू मे होमो पैथ के डाक्टर सप्ताह मे एक ही दिन के लिए आते थे उसके बाद भी सैकड़ा पार हो जाता था आज तो यहा पर फर्मास्टिट भी नही है दवा देने वाला ही नही है इसके बारे मे मुख्य चिकित्साधिकारी को लिखित रूप से फर्मासिस्ट के बारे मांग की गई लेकिन कोई कार्रवाई नही हुआ।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।