बद्री प्रसाद गौतम
आकाशीय बिजली गिरने से कम्पोजिंट विद्यालय का छत समेत,एम सी बी, इलेक्ट्रॉनिक मशीन भी जल कर हुआ खाक
संयोग अच्छा था कि बच्चों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी चल रही थी।
सलखन सोनभद्र नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत गुरुवार सायं 5 बजे के लगभग जबरदस्त तेज हवाओं के साथ गरज चमक पानी बरसने के साथ जगह-जगह आकाशीय बिजली गिरने से धन-जन बिजली इलेक्ट्रॉनिक समानों के साथ कयी महिला पुरुष भी बिजली गिरने के चपेट में आ गये थे।इसी क्रम में कंपोजिट विद्यालय मकरीबारी, में आकाशीय बिजली गिरने से उच्च प्राथमिक अनुभाग के छत के स्लैब का बाहरी हिस्सा एक जगह से क्षतिग्रस्त हो गई वहीं विद्यालय में लगे एम,सी,बी भी इलेक्ट्रॉनिक समान जल कर पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो कर हाल में बिखर गया है। संयोग अच्छा था कि बच्चों की छुट्टी से विद्यालय बंद था। जिससे जनहानि नहीं हुई। किंतु विद्यालय के विधुत उपकरणों सहित अन्य समानों की हानी हुई है जिसका आंकलन नहीं किया जा सकता।
उक्त सम्बंध में मकरीबारी कम्पोजिंट विद्यालय के अनिल कुमार शुक्ला प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसकी सम्पूर्ण जानकारी लिखित सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को सौंप कर अवगत करा दिया गया है।