अमित मिश्रा
अभाविप सोनभद्र की नवीन इकाई हुई घोषित
सोनभद्र। माँ खंडवारी महिला महाविद्यालय चहनियां चन्दौली में 18 जून से 21 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त का प्रान्त अभ्यास वर्ग सम्पन हुआ। जनपद चंदौली में चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के चार दिवसीय अभ्यास वर्ग में नवीन इकाई की हुई घोषणा।
मां खंडवारी महिला महाविद्यालय चहनियां में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत का चार दिवसीय प्रांत अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ जिसमें काशी प्रांत के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों प्रतिनिधियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ वही प्रांत अभ्यास वर्ग के अंतिम दिन काशी प्रांत के विभिन्न जिलों के नवीन इकाइयों की घोषणाएं भी की गई।
जिसमें विवेक कुमार को सोनभद्र व दुद्धी का जिला संगठन मंत्री मनोनीत किया गया वहीं आमोद तिवारी को सोनभद्र विभाग का विभाग प्रमुख व शशांक मिश्रा को सोनभद्र विभाग का विभाग संयोजक और सौरभ सिंह को विभाग सह संयोजक बनाया गया।वही मृगांक दुबे को सोनभद्र जिले का जिला संयोजक व अमन जायसवाल को दुद्धी जिले का जिला संयोजक बनाया गया