सीएम के आदेश पर एक्शन में आई ट्रैफिक पुलिस, कारो से हटवाया वीआईपी कल्चर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

जनपद के मुख्य शहरों में ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चला कर कारो से काली फिल्म, पेसर हार्न, हूटर को हटवाया

यातायात पुलिस का अभियान कितने दिन चलता है या फिर हवाहवाई साबित होगा देखना होगा

सोनभद्र। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला करते हुए वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात कही थी और आदेश दिया था की प्रदेश में जिन गाड़ियों पर प्रेसर हारन, हूटर, काली फिल्म और हाई मास्क लाइट लगी है अभियान चलाकर उतरवाया जाए। मुख्यमंत्री के फरमान के बाद जनपद पुलिस व ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले भर में बड़े पैमाने पर चेकिन अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर अविनाश सिंह के नेतृत्व में एक बड़ा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत ओबरा, डाला, चोपन और सोनभद्र नगर में अभियान चलाकर नियमों की अनदेखी करने वाले दर्जनों गाड़ियों से का चलान काटते हुए उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया। वही दर्जनों गाड़ियों से काली फिल्म, हूटर, प्रेसर हारन और हाई मास्क लाइट को उतरवाया गया।

वही आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न हिस्सों चोपन, डाला, सोनभद्र नगर, ओबरा में बड़े पैमाने पर चेकिन अभियान चलाया गया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा नियमों को तोड़ने वालों पर शक्त कार्यवाही करते हुए उन्हें चेतावनी भी दे रही है आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत के साथ गाडी चलाने की सिख ट्रैफिक इंस्पेक्टर अविनाश सिंह द्वारा दिया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चला कर छोटी, बड़ी गाड़ियों पर प्रेसर हारन , हाई मास्क लाइट उतरवाए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार के फरमान वीआईपी कल्चर खत्म करने की तैयारी है। किसी भी पार्टी के नेताओ द्वारा गाड़ियों पर हूटर, हाई मास्क लाइट या काली फिल्म ना लगाने की हिदायत के साथ जिन गाड़ियों पर नियमो की अनदेखी की गई है उनका जुर्माना काटा जा रहा है।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।