Search
Close this search box.

लाखों की कीमती खैर की लकड़ी बरामद।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

विंढमगंज (सोनभद्र)। वन विभाग ने खैर की लकड़ी भारी मात्रा मे बरामद किया गया। जिसे वन रेंज कार्यालय पर लाकर कानूनी कार्यवाही की गयी।

मुखबीर की सूचना पर वन विभाग ने खैर का 14 बेटा बरामद किया गया ।
स्थानीय वन रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोरूखाड  के बघबियानी टोला निवासी सूरज विश्वकर्मा पुत्र रामचरित्र, विजय कुमार पुत्र भक्कल पनिका, राजू पुत्र अवध बिहारी पनिका के घर के पास से भारी मात्रा मे खैर की लकड़ी बरामद किया जिसे वन रेंज कार्यालय पर लाकर वन अधिनियम की धारा 4/10 व 69 के तहत कार्रवाई की गई।
रेंजर इमरान खान ने बताया कि वन रेंज के अंतर्गत जंगल से सेट जोरूखाड ग्राम पंचायत के बघबियानी टोला निवासी सूरज विश्वकर्मा, विजय कुमार पनिका, राजू पनिका के घर के पास से कास्त  की जमीन में खैर के हरे पेड को बिना अनुमति के काट कर अन्यत्र भेजने की फिराक में था । मुखबीर की सूचना पर वन कर्मियों के साथ चिन्हित स्थल पर पहुंच कर 14 बोटा खैर की लकड़ी को बरामद किया गया है। जिसकी बाजार मूल्य लाखों मे बताई जा रही है। बरामद खैर की लकड़ी को रेंज कार्यालय पर लाकर वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गई। इस मौके पर वनकर्मी दिलीप सिंह सुनील कुमार चंद्रशेखर पटेल के साथ-साथ अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat