



अमित मिश्रा
सोनभद्र। जिले के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलते हुए बुधवार को जिला सेवायोजन कार्यालय, सोनभद्र द्वारा निजी आईटीआई, पसहीं खुर्द, हिंदुआरी, बभनौली, रॉबर्ट्सगंज में भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में लगभग 150 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 63 युवाओं का विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ।
इस मेले में कई नामी कंपनियों ने हिस्सा लिया, जिनमें विजन इंडिया सर्विसेज प्रा. लि. (हिंदाल्को इंडस्ट्रीज, रेणुकूट), उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो) में संविदा चालक भर्ती, एन. आर. मैन पावर सॉल्यूशन (गुड़गांव, हरियाणा), क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि. (सोनभद्र), जी.एम.आर. स्मार्ट इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन प्रा. लि. (नोएडा), डीसेट्स (फरीदाबाद), स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस प्रा. लि. (सोनभद्र), एसबीआई कार्ड (वाराणसी), मीडलैंड माइक्रोफिन (सोनभद्र), एनएसडीसी (वाराणसी), कामाख्या टीवीएस (रॉबर्ट्सगंज), एलआईसी (रॉबर्ट्सगंज), प्रो. इंटीग्रेटेड सर्विस लि. (नोएडा) और जोमैटो (वाराणसी) प्रमुख रहीं। कंपनियों ने अलग-अलग पदों के लिए साक्षात्कार लिया और योग्य उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए।
रोजगार मेले में जिला सेवायोजन कार्यालय के प्रभारी सच्चिदानंद, रघुवीर राम निजी आईटीआई कॉलेज की प्रबंधक पूजा पांडेय, प्रधानाचार्य अजित पांडेय, सेवायोजन विभाग के रोजगार मेला प्रभारी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार सिंह, यंग प्रोफेशनल सुरेंद्र कुमार प्रजापति, मनोज कुमार और अशोक कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन भविष्य में भी जारी रहेगा, जिससे युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मिल सकें।