Search
Close this search box.

25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पतंजलि योग समिति के द्वारा रेणुकूट में 25 दिन चलेगा सह योग प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा

सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में 1 जून को कार्यकर्ता बैठक अनपरा में रखी गई जिसमे निर्णय लिया गया कि 25 दिवसीय योग शिविर का जनपद के दुद्धी तहसील अन्तर्गत रेणुकूट में 02 जून से होगा,जिसका आज शुभारम्भ सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला मुख्य संरक्षक साधु सिंह , संचालन कर्ता सेवाव्रती राजनारायण योगी ,जिला प्रभारी पतंजलि  रवि प्रकाश त्रिपाठी, जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान वीरेंद्र श्रीवास्तव , जिला महामंत्री पतंजलि विनोद कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष पतंजलि दिनेश पाठक , जिला योग विस्तारक पतंजलि शिव पूजन झा आदि लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

25 दिवसीय सह योग प्रशिक्षण शिविर में योग प्राणायाम आसन राज नारायण योगी द्वारा संपन्न कराया गया। जिला प्रभारी, महामंत्री , संगठन मंत्री, तहसील प्रभारी राम नारायण गुप्ता द्वारा सभी लोगों का अभिवादन करते हुए योग पर प्रकाश डाला गया।


इस अवसर पर कृष्ण कुमार सिंह को पतंजलि योग समिति सोनभद्र का जिला संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। शिविर के प्रथम दिन 26 लोगों ने सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण फार्म लिया तथा 10 लोगों ने फार्म भरा।


इस अवसर पर अनपरा से राम त्रिपाठी, कमलेश यादव , बलिराम , रामनारायण, हेमंत सिंह, मिथिलेश सिंह, मनोज सिंह, रमाशंकर सिंह, रमाशंकर केशरी, विजय , रामकुमार ,कमलेश कुमार , सीताराम,विजय ,संतोष महन्थ, सुरेंद्र,श्रीराम, सूबेदार बहनों में शालिनी ,सरोज, रानी, अंजू, संजू आदि लोगों ने भाग लिया। 

योग प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाबूजी साधु सिंह द्वारा सभी लोगों को प्रतिदिन योग करने की बात कही। इसके बाद कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के द्वारा हुआ।

Leave a Comment

News Express Bharat
47
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat